वलनी चिकित्सालय नागपुर क्षेत्र मे आज दिनांक 12/03/2022 को” आरएनएच हॉस्पिटल,इन्सेप्ट फार्मा एवं वलनी चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क जांच शिबिर का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर सिलवारा ,भानेगॉन सिंगोरी, सावनेर सब एरिया से एम्प्लॉई एवं नॉन एम्प्लॉई ने शिबिर मे बढ़ चढ़ के भाग लिया| कुल 135 बोन डेंसिटी ,100 HBA1C,100 Random Sugar जाँच मरीजो ने निशुल्क जाँच शिबिर का लाभ लिया |
आरएनएच हॉस्पिटल प्रा. लि. के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप राठी एवं डॉ अनूप मड़ावी इन्होंने ने अस्थि रोग के लक्षण, कारण, निवारण एवं बचाव पर चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ राममोहन वानखेड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,इंचार्ज( ऑप्थाल),डॉ भास्कर बलबुधे , डॉ सुनीता वर्मा, डॉ पायल,डॉ देवेंदर, डॉ स्वपनिल,एवं वलनी अस्पताल से मैट्रन एवं पैरामेडिकल स्टाफप्रमुखता उपस्थित थे|