Robotic surgery is easier, more accurate, and less painful than traditional knee replacement surgery. Dr. Dilip Rathi, Director and Orthopedic Surgeon of RNH Hospital and Dr. Mukesh Laddha, Robotic Surgeon, guided the doctors in the CME of NIMA. In Central India, only RNH Hospital, Dhantoli, Nagpur performs knee replacement procedure by robotic surgery. More than 150 surgeries have been performed last year and the results are very positive. Least pain and accuracy are characteristic of this surgery. Also, the patient recovers much quickly than traditional surgery.
घुटने की प्रत्यारोपण के लिए पारंपरिक सर्जरी की तुलना में रोबोट सर्जरी आसान, अधिक सटीक और कम वेदनादायी होती है. आरएनएच अस्पताल के निदेशक एवं अस्थिशल्यचिकित्स (ऑर्थोपेडिक सर्जन) डॉ. दिलीप राठी और रोबोटिक सर्जन डॉ. मुकेश लड्ढा ने नीमा के सीएमई में डॉक्टरों को मार्गदर्शन किया. मध्य भारत में केवल नागपुर के आरएनएच अस्पताल, धंतोली में घुटने के प्रत्यारोपण की प्रक्रिया रोबोटिक सर्जरी द्वारा की जाती है. गत वर्ष 150 से अधिक सर्जरी की गई हैं और परिणाम बहुत सकारात्मक हैं. कम से कम दर्द और सटीकता इस सर्जरी की विशेषता है. साथ ही मरीज की स्थिति में भी जल्द से जल्द सुधार होता है.